Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में प्रेमी ने अपनी महबूबा की चाकू मार कर की हत्या

0 237

2f6656f8-b781-457c-8c1d-d04b95ae79f9


डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

 

जौनपुर में प्रेमी ने अपनी महबूबा की चाकू मार कर की हत्या।

 

महबूबा पांच बच्चों की मां थी महबूबा का पति लॉक डाउन में परलोक सिधार गया था।

 

प्रेम प्रपंच में बेवा महिला की चाकू मार कर हत्या।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्लौच टोला मोहल्ले की है।

 

मोहल्ले के किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पांच बच्चों की मां सीमा अंसारी बेवा को मारा चाकू।

 

पड़ोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने किया मृत घोषित।

 

जौनपुर (उत्तरशक्ति)। शहर कोतवाली जौनपुर थाना क्षेत्र के बलोच टोला सिपाह के नजदीक मोहल्ले में मोहब्बत में अंधे बने एक व्यक्ति के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है।सोमवार की शाम एक माशूक ने विवाद के दौरान अपनी एक बेवा माशूका को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
रियाजुल के अनुसार, मरहूमा शकीमुन निशा उर्फ सीमा बल्लौच टोला की रहने वाली थीं और मरहूम शहाबुद्दीन की पत्नी है। अपने मियां की मौत के कुछ समय बाद ही सीमा का मोहल्ले में ही किराए पर रहने आए एक व्यक्ति रुस्तम से इश्क़ हो गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।लेकिन हर बार मामला सुलझ जाता था।
सोमवार की शाम करीब 8 बजे दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।जो देखते ही देखते उग्र रूप में बदल गई। गुस्से में आए रुस्तम ने सीमा पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अगल बगल के लोग तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जिस समाज में हम रहते हैं वहां अकाल बकल होने वाली इस प्रकार की घटनाओं पर देखने के बाद स्थानीय लोग चुप्पी सेट रहते हैं जिससे उनका मन बढ़ता जाता है और वह एक दिन घातक हो जाती पांच बच्चों की मां को साथ जब स्थानीय लोगों ने इस तरीके का माहौल देखा था तो क्यों नहीं शुरू में ही इस पर रोक लगाने की कोशिश की गई जिससे आज एक जान बच सकती थी। वही महिला की चाकू मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में पुलिस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी रुस्तम की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर, देवेश सिंह ने बताया रियाजुल

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow