Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:हौसला बुलंद चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ

0 107
जौनपुर:हौसला बुलंद चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ

मीरगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी के महज कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रवि कांत दुबे पुत्र प्रेम नारायण दुबे ग्राम अमाई थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ने मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई चौकी के बगल तिवारी कटरा कॉलोनी में अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP62BH5804 खड़ी कर मोटरसाइकिल को लांक भी कर दिये और इंटरसिटी ट्रेन पकड़कर वाराणसी अपने निजी काम के लिए चले गये और कार्य पूर्ण करके जब वाराणसी से जंघई कटरा कॉलोनी पहुंचे तो देखा कि मोटरसाइकिल मौके से नदारत है।देखते ही पैरों तले जमीन खिसक गई इधर-उधर खोजबीन की गई लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला घटना पुलिस चौकी के पास होने के कारण लोगों का अब पुलिस से विश्वास उठने लगा है।वहां मौजूद लोगों ने इस बात को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं करने लगे की पुलिस चौकी के पास ऐसी घटना हो रही है तो चोरों का हौसला बढ़ना लाजमी है आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है।प्रार्थी रविकांत ने पुलिस चौकी इंचार्ज को लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया है और पुलिस से बाइक खोजने में मदद मांगी है पुलिस छानबीन करते हुए सी सी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।मीरगंज पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ऐसी घटना को अंजाम देने वाला अगर गिरफ्त में आता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow