
जौनपुर:नवविवाहिता ट्रेन के आगे कूदी मौत 20 मिनट हुई ट्रेन प्रभावित
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:नवविवाहिता ट्रेन के आगे कूदी मौत 20 मिनट हुई ट्रेन प्रभावित
मीरगंज, जौनपुर(उत्तरशक्ति)।क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन के पश्चिम प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित सेमरी भोगीपुर गांव के समीप आज दोपहर सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक नवविवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के कारण दुर्ग से छपरा जा रही सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन करीब 20 मिनट प्रभावित हुई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने शव ट्रैक से हटवाने के बाद ही रेलवे द्वारा एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया। बरसठी थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की पुत्री ऋतु उम्र करीब 23 वर्ष बुधवार की सुबह स्वजन खेत में काम करने गए हुए थे। इसी दौरान वह घर से निकल कर किसी तरह सेमरी भोगीपुर पाल बस्ती के बगल से गुजरी रेलवे लाइन की समीप पहुंच गई। आस-पास के लोगों के अनुसार इसी दौरान दुर्ग से छपरा जा रही सारनाथ एक्सप्रेस को आता देख उसने उसके सामने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव बीच ट्रैक पर पड़ा होने के कारण चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी।
ट्रेन चालक ने एसएम जंघई कोमल सिंह को दिया। एसएम की सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को किनारे कराया। तब जाकर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की गई। वहीं मृतका का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ देर बाद उसकी पहचान ऋतु यादव पुत्री ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की बदौलत कोई और ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। स्वजनों के अनुसार मृतका की शादी, 4 जून को रामपुर कला गांव निवासी पंकज कुमार यादव के साथ हुई थी। वह दिन में अपने मायके से 11 बजे निकली थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई गई। किशोरी ने क्यों आत्महत्या किया इस सबके बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।