Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:यातायात पुलिस टीम द्वारा स्कूली वाहनो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 56 वाहनो को किया गया चेक व 16 वाहन के विरुद्ध चालान की, की गई कार्यवाही

0 188
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।यातायात पुलिस जौनपुर दिनांकः09.07.2025 यातायात पुलिस टीम द्वारा स्कूली वाहनो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 56 वाहनो को किया गया चेक व 16 वाहन के विरुद्ध चालान की, की गई कार्यवाही

जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा दिनांकः09.07.2025 को जौनपुर में स्कूली वाहनो के विरुद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें मानक के अनुरुप बसों के खिड़की, जाली, आपातकालीन द्वार की स्थिति, वाहन का रख- रखाव, यातायात नियमों के पालन, वाहन के समस्त प्रपत्र जैसे-आर0सी0, फिटनेस, बिमा, ड्राइवर का डी0एल0 तथा सीट से अधिक बच्चे तो नही बैठाये गये है, की जाँच की गयी । जिसमें इनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 56 वाहनो को चेक किया गया व 16 वाहन के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी ।
साथ ही जनपद के सभी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि प्राइवेट वाहनों में बच्चों के विद्यालय आवागमन में प्रयोग नहीं करेंगे तथा अपने विद्यालय के सभी स्कूली वाहनों का सभी आवश्यक कागजात पूर्ण कराके मानक के अनुरुप ही संचालन कराये, व स्कूली वाहन में सीट से अधिक बच्चों को न बैठाये । उपरोक्त निर्देशों के विरुद्ध पाये जाने पर इनके विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow