
जौनपुर:वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के जन्मदिवस पर शुभकामनाओं की बौछार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के जन्मदिवस पर शुभकामनाओं की बौछार
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सिविल कोर्ट परिसर में आज वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अधिवक्ताओं और न्यायिक समुदाय में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया।
इस विशेष दिन पर बड़े भाई क्षितिज तिवारी, जो कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सदस्य प्रत्याशी भी हैं, ने जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि अवधेश सिंह जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता न्यायिक क्षेत्र की प्रेरणा हैं, जिन्होंने सदैव अपने ज्ञान, अनुशासन और सरल स्वभाव से अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया है।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता बृजनाथ पाठक पूर्व अध्यक्ष उन्होंने भी अपने गुरु-शिष्य परंपरा की भावना से अवधेश सिंह को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।अमित तिवारी एडवोकेट सिविल कोर्ट ने भी बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह जैसे व्यक्तित्व न्याय व्यवस्था की नींव को मजबूत करते हैं। उनके अनुभव से नई पीढ़ी को सदैव सीखने को मिलता है।
ओपी पांडेय आशीष शुक्ला एडवोकेट अनिल मिश्रा एडवोकेट एवं पूरे अधिवक्ता समुदाय की ओर से भी इस दिन को सौहार्द और सम्मान के साथ मनाया गया, जिससे यह दिन एक प्रेरणादायी स्मृति बन गया।