
जौनपुर:विद्यालय में छह वर्षीय बच्ची को सर्प ने काटा, हालत गंभीर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:विद्यालय में छह वर्षीय बच्ची को सर्प ने काटा, हालत गंभीर।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरेमू गांव में एक छह वर्षीय बच्ची को विद्यालय में सर्प ने काट लिया। जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरेमू गांव के समसुद्दीन की छह वर्षीय पौत्री अरीबा बुधवार की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए गयी हुई थी बताया जाता है कि स्कूल में ही एक जगह हरे घास के पास बच्ची खेल रही थी उसी समय सर्प ने बच्ची को डस लिया। बच्ची के हाथ मे चीर के निशान थे। बच्ची के बेहोश होने पर शिक्षकों ने घर पर सूचना दिया। परिजन बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।