
जौनपुर;पुराने पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्ष में हुई झड़प और हाथापाई, दो गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर;पुराने पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्ष में हुई झड़प और हाथापाई, दो गिरफ्तार।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में पुराने पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्ष में झड़प और हाथापाई हो गया। जिसमें सूचना पर पहुची पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में सोमवार को सुबह 11 बजे रवि कुमार और शाहगंज थाना क्षेत्र के भरोख निवासी प्रेम बहादुर में पुराने पैसे की लेनदेन को लेकर गांव में ही झड़प और हाथापाई होने लगा। विवाद बढ़ता देख घर की महिलाओं ने थाने पर कॉल कर के सूचना दे दिया। सूचना पर थाने के उप निरीक्षक विनोद शंकर फोर्स के साथ आ गए। पुलिस ने रवि कुमार निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर एवं प्रेम बहादुर निवासी भरोख थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि दोनों युवकों को डांट फटकार लगाकर समझाकर शांति भंग में चालान कर दिया गया है।