
जौनपुर:दहेज के लिये विवाहिता को डंडे से पीटकर उसके दो छोटे- छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाला
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:दहेज के लिये विवाहिता को डंडे से पीटकर उसके दो छोटे- छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाला
पति, सास और ससुर के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मेहौड़े गांव की एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर मारपीट कर दो छोटे- छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता द्वारा तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मेहौड़े गांव की विवाहिता बेबी गौतम ने रविवार को दोपहर में गौराबादशाह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे मेरे पति मुकेश गौतम ने मेरे सास गायत्री देवी व ससुर श्याम प्यारेलाल के उकसाने पर मुझे गाली- गलौज देते हुए डंडे मार पीट कर दोनो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। पति के पिटाई से बेबी (26) के कान में और हाथ मे चोट आई। बेबी ने अगले दिन रविवार को अपनी मायकेवालों के साथ गौराबादशापुर थाने पर पहुंच कर नामजद तहरीर दी।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार बेबी के पति मुकेश गौतम, सास गायत्री और ससुर सूरज भान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवाहिता के पति मुकेश को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।