
मानी कलाँ:ख़ान मोबाइल सेंटर की दुकान के सामने जल भराव होने से राहगीरों को आने जाने में हो रही है कठिनाइयां
मानी कलाँ:ख़ान मोबाइल सेंटर की दुकान के सामने जल भराव होने से राहगीरों को आने जाने में हो रही है कठिनाइयां
मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के क़स्बा मानीकलाँ में नसीराबाद चौक से अम्बेडकर प्रतिमा के बीच में ख़ान मोबाइल सेंटर की दुकान के सामने जल भराव होने से दुकानदार से लेकर राहगीरो को आने जाने में काफ़ी कठिनाइयाँ होती है ।उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मेहरावा से लेकर डोभी तक मार्ग का चौड़ी कारण बताया जा रहा है।
जब इस सम्बन्ध में उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के संवाददाता डॉ.इम्तियाज़ अहमद (उर्फ़ बाबू भाई) ने दूर भाष के माध्यम से (पी डब्लू डी)के जेई विनोद कुमार यादव से सम्पर्क किया।तो जेई का कहना था की पहले चरण का काम मेहरावा से लेकर मानीकलाँ पुराने शराब के ठेके तक डामर का काम हो चुका है ।वर्तमान में पोराई कलाँ में सी सी का काम चल रहा है।जहाँ जहाँ सी सी रोड और नाली का काम बचा है।जल्द ही उसको पूरा कर दिया जाएगा। मानीकलाँ में जो काम रह गया है उस काम को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा जो भी कठिनाइयाँ हो रही जल्द ही समाप्त हो जाएगी।