Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:गजब लैब पर खून का सैंपल लिया है नहीं और थमा दी रिपोर्ट

0 251
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:गजब लैब पर खून का सैंपल लिया है नहीं और थमा दी रिपोर्ट
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में बिना ब्लड सैंपल लिए ही मरीज को खून की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई। यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में संबंधित लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई की गई।मामला मुंगराबादशाहपुर पीएचसी का है, जहां तैनात एक लैब टेक्नीशियन ने मरीज से खून लिए बिना ही जांच रिपोर्ट थमा दी। इस लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से नीभपुर पीएचसी में ट्रांसफर कर दिया है, साथ ही उसकी सैलरी पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिर्फ ट्रांसफर और वेतन रोकने से ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों में सुधार आ पाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा, “यह अत्यंत गंभीर मामला है। संबंधित कर्मचारी को तत्काल वहां से हटाया गया है। यदि जांच में यह पुष्टि होती है कि वह नशे की हालत में था या जानबूझकर लापरवाही बरती गई है, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।यह घटना उस समय पर और भी चिंताजनक हो जाती है जब आम नागरिक पहले ही सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं। एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की इस तरह की लापरवाही जनता के भरोसे को तोड़ने का काम कर रही है।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताई है और दोषी कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह सवाल भी उठाया कि क्या यही इलाज की “सरकारी गारंटी” है, जहां मरीज का खून लिए बिना ही उसकी जांच रिपोर्ट बना दी जाती है।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब यह देखना होगा कि कार्रवाई सिर्फ ट्रांसफर तक सीमित रहती है या उदाहरण बनाने लायक कोई ठोस कदम भी उठाया जाता है ताकि कोई दूसरा इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति न करे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow