
जौनपुर:नदी में नहाने गया किशोर डूबने से हुई मौत,मचा कोहराम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:नदी में नहाने गया किशोर डूबने से हुई मौत,मचा कोहराम
बदलापुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विकासखंड के कृष्णापुर गांव में गोमती नदी में नहाने गए करीब बारह वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार, भेलूपुर गांव निवासी सत्तू निषाद का करीब बारह वर्षीय पुत्र प्रिंस निषाद तीन दिन पूर्व अपने मौसा अशोक निषाद निवासी कृष्णापुर आया था। गुरुवार की दोपहर वह अपने कुछ साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा।वही साथी बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में उसे नदी से बाहर निकाले और बदलापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।