
जौनपुर:मानीकलाँ राजकीय यूनानी चिकित्सालय भवन हुआ जर्जर
छत से टपक रहा पानी ,जर्जर भवन में डॉक्टर बैठने को मजबूर
कमाल की बात यहाँ है कि पहले जर्जर भवन की मरम्मत य नया निर्माण होना चाहिए था।
मगर पहले बाउंड्रीवाल का काम जारी हुआ है
जब इस सम्बंध में ठेकेदार मुन्ना सिंह से उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के संवाददाता ने दूर भाषा पर बात किया तो ठेकेदार का कहना था कि एम एल सी बृजेश सिंह उर्फ़ प्रियांशु के द्वारा भवन व बाउंड्रीवाल के बारे में शासन को पत्र लिखा गया था ।मानीकलाँ और मछलीशहर के लिए मगर दोनों जगह बाउंड्रीवाल के लिए शासन से धनराशि मिली है।
जल्द ही भवन के निर्माण के लिए पुना पत्र भेजा जायेगा।
इस मौके पर अब्दुल्लाह उर्फ(डम्पी) सेराज अहमद, मोहम्मद अतहर , रामनाथ सोनकर, राजन मोदनवाल, राहुल मोदनवाल,अखिलेश प्रजापति, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अहमद, सुनील बिंद, ओमलाल चौरसिया, राजीव कुमार बौद्ध, वीरेन्द्र कुमार बौद्ध, आदि लोगों ने निर्माण कराने की मांग की है।