Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:मानीकलाँ राजकीय यूनानी चिकित्सालय भवन हुआ जर्जर

0 949
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर:मानीकलाँ राजकीय यूनानी चिकित्सालय भवन हुआ जर्जर

छत से टपक रहा पानी ,जर्जर भवन में डॉक्टर बैठने को मजबूर

आफताब आलम कि रिपोर्ट
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति) विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मानीकलां बाजार में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय अपनी बदहाली का आंसू बहा रहा है। यहां, पेयजल शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है। इतना ही नहीं भवन जर्जर हाल में है बारिश होने के बाद छत से पानी टपकता रहता है।जिससे चिकित्सक तथा कर्मचारी दहशत में हैं। मानीकलां बाजार में सन 1980 के दशक था ।मानीकलां निवासी (नस्सू सेठ) द्वारा जब राजकीय यूनानी चिकित्सालय की स्थापना कराई गई तो क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आस जगी थी।लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल है। भवन के जर्जर होने के कारण चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी हमेशा दहशत में जी रहे हैं। वह अंदर बैठने से कतराते हैं, उन्हें हमेशा अनहोनी की चिंता सताती रहती है। अस्पताल परिसर में शुद्ध पानी की व्यवस्था तक नहीं है। परिसर में हैंडपंप तो लगा है लेकिन दूषित पानी उगल रहा है जिससे मरीजों को शुद्ध पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।चारदीवारी होने के बाद भी आस पास के लोग एवं दुकानदार अपनी मोटर साइकिल,ठेला,साइकिल परिसर के अंदर खड़ा कर रहे हैं। परिसर में छुट्टा एवं आवारा पशु घूमते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भवन की छत पूरी तरह से जर्जर हो गई है।कभी भी किसी हादसे की आशंका से सभी भयग्रस्त रहते हैं। केवल मुख्यद्वार के दरवाजा को छोड़कर सारी खिड़कियां, दरवाजे की लकड़ी या तो दीमक खा गए या सड़ गए।इस कारण यह रात में और भी असुरक्षित हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल दवाओं तथा अन्य सुविधाओं से भी पूर्ण नहीं है भवन जर्जर होने के कारण दवाओं के रखरखाव, अभिलेखों की हिफाजत में परेशानी हो रही है। मरीज यहां आने से कतराते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस अस्पताल की मरम्मत या नव निर्माण जल्द नहीं कराया गया तो किसी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। दो दिन पहले अस्पताल की चार दिवारी को तोड़ कर गिरा दिया गया। जब इस संबंधन में राजकीय यूनानी चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो वहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे।

कमाल की बात यहाँ है कि पहले जर्जर भवन की मरम्मत य नया निर्माण होना चाहिए था।
मगर पहले बाउंड्रीवाल का काम जारी हुआ है

जब इस सम्बंध में ठेकेदार मुन्ना सिंह से उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के संवाददाता ने दूर भाषा पर बात किया तो ठेकेदार का कहना था कि एम एल सी बृजेश सिंह उर्फ़ प्रियांशु के द्वारा भवन व बाउंड्रीवाल के बारे में शासन को पत्र लिखा गया था ।मानीकलाँ और मछलीशहर के लिए मगर दोनों जगह बाउंड्रीवाल के लिए शासन से धनराशि मिली है।
जल्द ही भवन के निर्माण के लिए पुना पत्र भेजा जायेगा।
इस मौके पर अब्दुल्लाह उर्फ(डम्पी) सेराज अहमद, मोहम्मद अतहर , रामनाथ सोनकर, राजन मोदनवाल, राहुल मोदनवाल,अखिलेश प्रजापति, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अहमद, सुनील बिंद, ओमलाल चौरसिया, राजीव कुमार बौद्ध, वीरेन्द्र कुमार बौद्ध, आदि लोगों ने निर्माण कराने की मांग की है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow