
जौनपुर :सिकरारा में नहर में बह कर आई युवक की लाश मचा हड़कम
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।सिकरारा में नहर में बह कर आई युवक की लाश मचा हड़कम बुधवार की सुबह 7:00 के करीब सिकरारा थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर बथुआवर तिराहे के पास पुलिया में फसी ग्रामीणों ने एक लाश देखी।लाश को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ लाश को पानी से बाहर निकलवाया पूछने पर उन्होंने बताया कि उसकी उम्र करीब 25 साल है वह कच्छी बनियान पहने हुए हैं लाश पूर्ण रूप से खराब और गल चुकी है है जो दुर्गंध युक्त हो गई है फिर हाल समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है आपको बताते चलें कि जब भी शारदा सहायक नहर में पानी अधिक बहने लगता है तो लाश बह कर आने की संख्या बढ़ जाती है उक्त लाशें बह कर कहां से आती हैं इसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है।बस खाना पूर्ति करने के बाद शव को लावारिश घोषित करके मर्चरी हाउस में 72 घंटे रखवाने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर लावारिश शव अंतिम संस्कार संस्था को दे दिया जाता है।