
जौनपुर:शाहगंज पति से नाराज महिला ने किया आत्महत्या
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:शाहगंज पति से नाराज महिला ने किया आत्महत्या
घर में लटकता शव मिला,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।तहसील अंतर्गत सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गीतांजलि उपाध्याय (35) ने सोमवार सुबह 10 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले उनकी अपने पति विपिन उपाध्याय से फोन पर बातचीत हुई थी।
इसके बाद गीतांजलि ने कमरे में खुद को बंद कर लिया। पति ने जब दोबारा फोन किया और कॉल रिसीव नहीं हुई, तो उन्होंने परिवार वालों को सूचित किया।
परिवार वाले कमरे तक पहुंचे और आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर अंदर गए। अंदर गीतांजलि का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गीतांजलि की दो बेटियां हैं 8 साल की सीता और 6 महीने की गीता। उनके पति विपिन संगीत से जुड़े हैं और चार दिन पहले एक कार्यक्रम के लिए घर से गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। उपनिरीक्षक प्रेम शंकर सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।