
मानीकलाँ:मानसून की झमाझम बारिश से लोगों को राहत, मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरे खिले
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आखिरकार मानसून ने अपनी प्रभावी दस्तक दे दी है। कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने ग्रामीणों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। मानीकलां और आस पास के ग्रामीण इलाकों में आसमान में घने बादल और लगातार गिरती बारिश की बूंदों ने मौसम को न सिर्फ खुशनुमा बना दिया है। बल्कि तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।बारिश की वजह से मानीकलां बाजार में हल्का जलजमाव देखने को मिला, जिससे कुछ लोगों को असुविधा भी हुई, लेकिन इसके बावजूद लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ झलक रहा है। बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ सुकून के पल दिए हैं। खासकर सुबह और शाम का मौसम बेहद सुहावना हो गया है। जिससे बाजारों और गलियों में भी चहल-पहल बढ़ गई है।
इस बारिश ने किसानों के लिए तो उम्मीदों की नई किरण जगा दी है। लगातार बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है। जिससे धान की रोपाई के कार्य में तेजी आएगी कृषि विशेषज्ञ भी इस वर्ष की अच्छी पैदावार की संभावना जता रहे हैं।