
जौनपुर:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधान पति व लेखपाल द्वारा जबरन लगाया गया खड़ंजा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधान पति व लेखपाल द्वारा जबरन लगाया गया खड़ंजा
मुफ्तीगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।
इस मामले में पूछे जाने पर बी डी ओ ने बताया कि ग्राम प्रधान पति परिषदीय विद्यालय में अध्यापक भी जांच के दौरान प्रधान पति और लेखपाल की दबंगई भी सामने आई है और उक्त खड़ंजे के निर्माण का मास्टर रोल कैंसिल कर दिया गया है ।खड़ंजे के निर्माण के भुक्तान को पंचायत निधि या मनरेगा के माध्यम से रोक लगा दी गई है।