
जौनपुर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तीन पशु सहित एक महिला को कुचला हुई मौत ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तीन पशु सहित एक महिला को कुचला हुई मौत
ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में
केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।केराकत तहसील क्षेत्र के थानागद्दी चौकी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के चकरामनगर पुरवा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन गाभिन गाय,एक बछिया सहित एक महिला को कुचल दिया। तीन गायों व महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बछिया अंतिम सांस ले रही हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीसरे पहर तीन बजे के बाद मनवापी देवी (50) गायों को चारा पानी कर रही थी। तभी स्कॉर्पियो MH02CL9009 तेज रफ्तार में लहराते हुए आई, व मनभावती सहित उनके पशुओं को कुचल दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया,और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए,आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।