
जौनपुर:बशीरपुर में लाठी की पिटाई में शराब का दुकान मालिक गंभीर,शराब का ठेका बना जी का जंजाल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:बशीरपुर में लाठी की पिटाई में शराब का दुकान मालिक गंभीर,शराब का ठेका बना जी का जंजाल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जफराबाद थाना छेत्र के बशीरपुर गाव में शनिवार की देर रात शराब की दुकान के मकान मालिक को गाव के दबंगो ने लाठी और डंडे से मारपीट का गम्भीर रूप से घायल कर दिया । आशीष कुमार पुत्र उदयराज निवासी बसीरपुर इनके मकान में देशी शराब का ठेका खुला है, मकान मालिक ने गांव वालो के खिलाफ कुछ दिनों पहले तहरीर तहरीर दी थी कि कुछ लोग हमें दुकान न देने को कह रहे है मुझे मारने पीटने की धमकी दे रहे है। शाम को जफराबाद थाना का चौपाल कार्यक्रम था उसमे आशीष कुमार ने कहा कि गाव के कुछ लोग धमका रहे है मारपीट सकते है। उसी में से कोई यह बात सुन लिया और यह बात उन लोगो को नागवार लगी है। चौपाल खत्म होने पर रामदवर ने आशीष को बुलाया की आओ घर पर बातचीत करके सबको समझा दिया जाएगा । जैसे ही आशीष उनके घर गया वैसे वहां पर खड़े कुछ लोगो ने लाठी डंडे से मारने लगे आशीष के सर पर चोट आई और घायल हो गया मौके पर पहुची पुलिस ने आशीष कुमार का जिलाअस्पताल में इलाज करवाया थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर चार लोगों को नामजद मुकदमा लिख दिया गया पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है एक कि गिरप्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है जगह जहाज दबिश दी जा रही है ।गिरप्तार अभियुक्तों में गोरख पुत्र कल्लू निवासी , सन्तोष पुत्र रामदवर कल्लू पुत्र सन्तोष निवासी बशीरपुर है। ज्ञात हो कि बीते 2 फरवरी को देशी शराब की दुकान पर बवाल हुआा था । तोड़पोड आगजनी और गोलियां चली थी जिसमे प्रधान पर गोली चलाने का आरोप लगा और गाव में कई दिन पीएसी लगानी पड़ी थी ।