
शाहगंज:पति ने मार पीट कर पत्नी को घर से निकला,मामला पहुंचा कोतवाली
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज:पति ने मार पीट कर पत्नी को घर से निकला,मामला पहुंचा कोतवाली
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।एक विवाहिता अपने पति के जुल्मों सितम से परेशान हो कर न्याय हेतु पुलिस से गुहार लगाई।जानकारी के अनुसार नगर से सटे ग्राम छिड़वा भादी निवासी पूजा राजभर पत्नी पंकज राजभर शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरा पति पंकज एवं एक अन्य युवक अंकित राजभर मुझे मारे पीटे जिसकी सूचना मायके में अपने माता पिता को दिया ।
मौके पर पहुंचे मेरे माता पिता को भी उक्त दोनों ने गाली गलौज करते हुए उन्हें भी मारा और मेरे पास रखा सारा गहना भी मेरे ससुराल वालों ने छीन लिया और घर से बाहर निकाल दिया।
और कहा कि दुबारा आओगी तो जान से मर देगे ।
पीड़िता पूजा राजभर ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पुलिस मामले जाँच पड़ताल में जुटी है ।