
जौनपुर:कब्रिस्तान की ज़मीन पर रेलवे पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप,ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दिया लिखित तहरीर
जौनपुर:कब्रिस्तान की ज़मीन पर रेलवे पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप,ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दिया लिखित तहरीर
विशाल सोनी
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।अभी वक्फ का मामला ठंडा भी नही हुआ है की लगभग इससे जुड़े मामले ग्रामीण कोतवाली पुलिस के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखा पूरब निवासी मोहम्मद आरिफ, नौशाद एवं मोहम्मद अरशद ने शनिवार को कोतवाली पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए रेलवे पर आरोप लगाया की आ. न.838/0.809 हे. व 835/-081 हे. ग्राम ताखा पूरब कब्रिस्तान के खाते की संपत्ति है।जिसमे ग्राम सभा के सभी मुस्लिम समुदाय के शव दफ्न होते है।उपरोक्त कब्रिस्तान की भूमि में उत्तर रेलवे शाहगंज द्वारा अवैध रूप से रेलवे लाइन बिछाने के लिए खुदाई की बात की जा रही है।तथा निशान दही की जा रही है।ऐसी स्थिति में कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश कराकर सुरक्षित किया जाना आवश्यक है।
कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।