
घर से वृद्ध को ही उठा ले गए। चोरों ने वृद्ध की जमकर पिटाई करने के बाद लाइन बाजार के नईगंज में ले जाकर छोड़ दिया।
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में सोमवार देर रात बकरियां चुराने पहुंचे चोर पकड़े जाने के डर से घर के एक वृद्ध को ही उठा ले गए। चोरों ने वृद्ध की जमकर पिटाई करने के बाद लाइन बाजार के नईगंज में ले जाकर छोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, जमैथा गांव निवासी दशमू पाल सोमवार रात अपने घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित खेत में सो रहे थे। यहां बने मड़हे (झोपड़ी) में उनकी एक दर्जन से अधिक बकरियां भी बंधी हुई थीं। रात करीब 1:30 बजे चार पहिया वाहन से लगभग 3-4 चोर पहुंचे और बकरियां चुराने के लिए मड़हे में घुसने लगे।
तभी दशमू पाल की आंख खुल गई। उन्होंने मड़हे की ओर देखते हुए आवाज लगाई तो चोर घबरा गए और पकड़े जाने के डर से दशमू पाल को मुंह दबाकर जबरन अपने वाहन में भरकर ले गए।
दशमू पाल का कहना है कि चलती गाड़ी में चोरों ने उन्हें लात-घूसों से पीटा और नईगंज में छोड़कर फरार हो गए। बुजुर्ग किसी तरह अपने घर वापस पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई।
परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मनोज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दशमू की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

