Take a fresh look at your lifestyle.

अच्छे अधिकारी को लोग हमेशा याद रखते है।दया शंकर निगम

0 169
अच्छे अधिकारी को लोग हमेशा याद रखते है।दया शंकर निगम

जौनपुर कोटेदार संघ ने सप्लाई इंस्पेक्टर का आयोजित किया विदाई समारोह

जौनपुर(उत्तरशक्ति) अच्छे व्यक्ति हमेशा याद किए जाते है।अच्छा अधिकारी, कर्मचारी अपने व्यवहार व कार्य करने की शैली को लेकर जाना पहचाना जाता है।जब अच्छे और लोकप्रिय कार्य करने वाले का स्थानांतरण अथवा अवकाश ग्रहण करते है तो वह बहुत याद आते है। उपरोक्त बाते ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन जौनपुर कोटेदार संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम ने शहर के एक लॉन में सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव का उन्नाव जनपद स्थानांतरण होने के पश्चात विदाई समारोह में कही। आगे उन्होंने कहा कि रत्नेश एक व्यवहार कुशल सबके चहेते इंस्पेक्टर रहे इनको लोग याद रखेंगे।

पत्रकार संजय अस्थाना ने कहा कि रत्नेश का व्यवहार वी उनकी कार्य करने का तरीका सराहनीय रहा।उन्होंने हमेशा कानून के दायरे में रहकर कार्य किया।यह जहा भी जायेंगे लोकप्रियता के शिखर पर रहेंगे। मनोज जायसवाल ने कहा कि जो भी इंस्पेक्टर साहब के पास किसी काम से गया होगा। वह निराश नहीं लौटा होगा उसका काम हुआ होगा। अपने स्वागत से अभिभूत इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि इंस्पेक्टर होने के बाद जनपद में मेरी पहली पोस्टिंग थी यहां आठ साल रहा। बहुत अच्छा लगा, यहा के लोग जरूरी काम से ही ऑफिस आते है। यहां का कार्यकाल हमेशा मेरे जहन में रहेगा। कार्यक्रम को राम सम्हार यादव, हिटलर भाई, राकेश कुमार ,संजय गुप्ता मिश्रा, संजय राय आदि कोटेदारों ने भी अपनी बात कही। कार्यक्रम के शुरुआत में इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर। बुके देकर, अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर कांटेदार संघ के पदाधिकारियो ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुज जायसवाल, अशोक जायसवाल, समीउल्लाह संतोष श्रीवास्तव, कैलेन्दर बिंद ,संतोष यादव, श्रीमती मंजू यादव आदि। लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष गुप्ता ने किया ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow