
बेगूसराय में ऑटो और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत,3 घायल
बेगूसराय में ऑटो और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत,3 घायल
बिहार(उत्तरशक्ति)बेगूसराय में आज सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है।जिसमें एक ऑटो और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं कार चालक भी घायल बताए जा रहा है। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक की है।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी।बताया जा रहा है कि सीएनजी ऑटो तेज रफ्तार में बिहट की ओर जा रही थी तो वही कार भी तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही थी जिसमें दोनों ही आमने- सामने टकरा गई और यह हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बेगूसराय में आज अहले सुबह हुए बड़े हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक की है। अभी तक सिर्फ एक मृतक व्यक्ति की पहचान हुई है।पुलिस बाकी लोगों की पहचान में जुटी हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के एजनी निवासी रजनीश कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज ऑटो सवार सभी लोग हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से बेगूसराय की ओर आ रहे थे और इसके लिए लोगों के द्वारा सीएनजी ऑटो का प्रयोग किया गया था। वहीं विपरीत दिशा से एक कर भी तेज रफ्तार से हाथीदह की ओर जा रही थी।
इसी क्रम में ऑटो एवं कार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कार का ड्राइवर एवं ऑटो सवार दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न जगह भर्ती कराया गया है।