
नौनीहालों का हुआ जोरदार स्वागत खिले चेहरे
नौनीहालों का हुआ जोरदार स्वागत खिले चेहरे
आफ़ताब आलम संवाददाता मानीकलाँ
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
जिसमें विद्यालय को रंगोली,गुब्बारों एवं फूल पत्तियों से सजाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।तत्पश्चात बच्चों को हलवा ,खीर आदि खिलाया गया। विद्यालय में सभी स्टाफ उत्साहित होकर बच्चों का स्वागत करते देखे गये।
इसी क्रम में शाहगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय,बड़ागांव और कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मानीकलां में भी स्वागत उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अध्यापकों द्वारा परिसर बहुत आकर्षक बनाया गया था। ए आर पी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक संघ,शाहगंज प्रशांत मिश्र ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय में अपना सहयोग देने हेतु अनुरोध किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यदेव तिवारी एवं प्रधानाध्यापक बुद्धिराम ने उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया।विद्यालय में रविन्द्र नाथ यादव,ओमप्रकाश सोनकर,लालबहादुर, देवकी देवी उपस्थित रहीं।