
तिलक लगाकर नौनिहालों का विद्यालय में भव्य स्वागत
तिलक लगाकर नौनिहालों का विद्यालय में भव्य स्वागत
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा
(उत्तरशक्ति)बदलापुर,तहसील संवाददाता जनपद,जौनपुर
बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)शासन के निर्देशानुसार सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें विद्यालय को रंगोली, गुब्बारों एवं फूल पत्तियों से सजाया गया। उसी क्रम में विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार, कंपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवा, प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर,प्राथमिक विद्यालय भलुवाही में विद्यालय खुलने की प्रथम दिन सभी विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। वही मध्यान भोजन में बच्चों को हलवा, खीर आदि बनाकर खिलाया गया।बताते चलें कि अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर विभा शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर की सहायक अध्यापिका डॉक्टर ज्योति मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवा की सहायक अध्यापिका डॉक्टर यामिनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय भलुवाही के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को माला पहनाकर तिलक लगाते हुए पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई पड़े।