
जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा बाबूसिंह कुशवाहा
जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा बाबूसिंह कुशवाहा
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जौनपुर(उत्तर प्रदेश)
जौनपुर(उत्तरशक्ति) जौनपुर की महान जनता, सपा एवं गठबंधन दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं का आभार:-राकेश मौर्य
समाजवादी पार्टी और गठबंधन दलों के नेताओं,कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह अपनत्व और सम्मान के लिए तथा सांसद निर्वाचित होने के बाद ज़िला कार्यालय पर अपने भव्य स्वागत अभिनंदन से अभिभूत जौनपुर के नवनिर्वाचित सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि जौनपुर की जनता, एवं समाजवादी पार्टी तथा गठबंधन दलों के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के अपार समर्थन का मैं सदैव आभारी रहूंगा।जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।जौनपुर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहकर हरसंभव प्रयास करूंगा।
आप सभी की मदद और ऊर्जा से अब 2027 के मिशन को भी फतह करने का काम करूंगा और प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी।
उक्त बातें सपा के जौनपुर से नवनिर्वाचित सांसद श्री बाबूसिंह कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक एवं स्वागत अभिनंदन समारोह में कही है।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बुके देकर नवनिर्वाचित सांसद बाबूसिंह कुशवाहा का स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे।ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि सपा और इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस लगन और मेहनत से भीषण गर्मी में तन मन धन से जौनपुर की दोनों लोकसभा की सीटें जीतकर जौनपुर का मान सम्मान बढ़ाया है।
आप सभी बधाई, आभार और धन्यवाद के पात्र हैं।अब ऐसे ही दोगुनी ऊर्जा के साथ 2027 के लक्ष्य को प्राप्त करने में लग जाएं।कार्यकर्ता बैठक एवं स्वागत अभिनंदन समारोह को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व मंत्री राजनारायण बिंद, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा, राजनाथ यादव, राजदेव यादव, नन्हकू यादव, श्यामबहादुर पाल,रुखसार अहमद,महेंद्र यादव,मालती निषाद,शबनम नाज़ ने संबोधित कर नवनिर्वाचित सांसद बाबूसिंह कुशवाहा का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, संगीता यादव पूर्व मंत्री, हिसामुद्दीन शाह पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमापति यादव,प्यारे लाल निषाद,राजेश यादव,राजन यादव,केशजीत यादव,कलीम अहमद,शत्रुघ्न मौर्य,राजेंद्र यादव,गुलाब यादव रीठी, इरशाद मंसूरी,अरशद कुरैशी, हीरालाल विश्वकर्मा, डा.सरफराज़अहमद,डा. अमित यादव,अमित गौतम, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता,अशोक नायक, वीरेंद्र यादव, रामजतन यादव,सोचनराम विश्वकर्मा, राम अकबाल यादव, नंदलाल यादव, श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी,संजीव साहू,आलोक यादव,मनोज कुमार मौर्य, अजय मौर्य,मुन्ना मौर्य,पवन मौर्य,अल्मास सिद्दीकी,सोनी यादव,सोनी सेठ,संगीता जायसवाल, जंगबहादुर यादव,ईश्वर लाल यादव, देवेंद्र कुमार साहू,अरशद अंसारी,धर्मेंद्र सोनकर, उमेश यादव,चंद्रशेखर यादव,विनोद शर्मा, जयसिंह यादव,डा.दशरथ यादव,विनोद यादव सहित सपा इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं,नेताओं ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।