
केराकत में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों लूटे
केराकत में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों लूटे
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति
जौनपुर,लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना महादेवा गांव में बीती रात हौसला बुलंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर, नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सांप लिकल गया लाठी पीटती हुई दिखाई दिया। बताते है।
कि सत्यभामा सिंह अपनी पौत्री के साथ खाना खा कर सो गई।आधी रात बाद लगभग दो बजे नींद खुली तो देखा कि कुछ लोग एक कमरे के सामने बैठे थे पूछने पर लोगों ने कहा कि ज्यादा बोलोगी तो जान से मार देंगे। तुम्हारे पास जो कुछ है।दे दो, इतना कहते ही एक ने सत्यभामा के पास पहुंच गले से सोने की चेन व कनफूल छीन कर धक्का मारते हुए।
कमरे में बंद कर दूसरे कमरे घुसकर आराम से अलमारी से चार जोड़ी पायल,चार चांदी का सिक्का 15 सोने व चांदी की जियुतिया समेत नगदी एक लाख पांच हजार लेकर फरार हो गए। कमरे में बंद सत्यभामा ने कुछ समय बाद कमरे की खिड़की खोलकर शोर मचाया शोर सुन आस-पास के लोगों ने पहुंच बंद कमरे से सत्यभामा को बाहर निकालने के बाद 112 नंबर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की।
सुबह भुक्तभोगी कोतवाली पर पहुँच कर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। वही घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है।