Take a fresh look at your lifestyle.

नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने नगर इकाई की घोषणा

0 54

नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने नगर इकाई की घोषणा

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने अपने पदाधिकारियों की बैठक करके सभी को मनोनयन पत्र देकर सबकी जिम्मेदारी सौंपी और कहा आज सभी ने जो पद पाया है लोकसभा का चुनाव चल रहा है।सभी लोग संविधान बचाने के लिए अपनी मेहनत मे कोई कसर नहीं छोड़ना है।जो संविधान बच सके।

वरिष्ठ नेता में मुख्य रूप से अनवारूल हक़ गुड्डू, लाल मोहम्मद रानी,इरशाद मंसूरी, जगदीश प्रसाद गप्पू,रेयाज़ आलम,फिरोज़ अहमद पप्पू,रंजीत सोनकर अज़ीज़ फरीदी आदि।

नगर उपाध्यक्ष हाजी मो०तौफीक़ राजू,अजय श्रीवास्तव,अन्सार इदरीशी,पवन कुमार यादव,रेयाज़ अहमद एडवोकेट, निहाल निषाद,अकरम मंसूरी,मो० साबिर राजा नवाब, महासचिव मुकेश यादव,कोषाध्यक्ष शम्स तबरेज
सचिव शकील माज़ राईन,विकास मौर्य, मोहम्मद सिराज दरोगा,मेराज अली,श्याम कुंवर सिंह, ताज मोहम्मद,आफताब कुरेशी, राकेश यादव,नाज़िश अख्तर,सलीम मंसूरी, मोहम्मद जफर खान,दानिश हुसैन खान, सैय्यद नेहाल हैदर,
सदस्य
नदीम मंसूरी,अंकित कुमार यादव,मोहम्मद अफान,रवि सोनी,शोएब अहमद,अमित यादव,आजाद कुमार रावत,जुम्मेदारी सौंपी गई

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow