Take a fresh look at your lifestyle.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने बीएलओ को किया प्रेरित

0 70

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने बीएलओ को किया प्रेरित

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

जौनपुर(उत्तर शक्ति)जिलाधिकारी ने बीएलओ को दिए निर्देश- घर-घर जाकर मतदाताओं से करें संपर्क, वोटिंग के लिए करें प्रेरित

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने बीएलओ को प्रेरित किया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ के साथ बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने प्रेरित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक बीएलओ का कार्य सराहनीय रहा है, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अब बीएलओ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरुकता के अभियान संचालित करें। इसमें स्थानीय विद्यालयों का सहयोग भी ले। क्षेत्रवासियों को आगामी 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाय।

जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सघन स्वीप गतिविधिया संचालित करें। घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें तथा ’’घर आजा परदेसी’’ कार्यक्रम के तहत जो मतदाता किन्हीं कारणों से गांव से बाहर है उन्हें मतदान हेतु आमंत्रण पत्र व्हाट्सअप करें और उनसे वॉयस या विडियो काल करके बात करते हुए उन्हें 25 मई को आकर मतदान करने के लिए आग्रह करें तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि बीएलओ समय से मतदाता पर्ची व मतदाता गाइड को वितरित करें, तथा मतदान दिवस के दिन बूथ पर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि वोटर टर्न आउट को बढ़ाने में बीएलओ की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लिहाजा सर्वश्रेष्ठ मतदान प्रतिशत वाले बूथ के बीएलओ को आई फोन से सम्मानित किया जायेगा, तथा अच्छा कार्य करने वाले 34 अन्य बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व अलग से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, तहसीलदार सदर आदि सहित सदर, मल्हनी, जफराबाद के बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow