Take a fresh look at your lifestyle.

थाना मछलीशहर पुलिस ने 1 किलो 760 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार-

0 49
थाना मछलीशहर पुलिस ने 1 किलो 760 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार-

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

मछलीशहर जौनपुर (उत्तर शक्ति)थाना मछलीशहर पुलिस ने 1 किलो 760 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार-
डा0 अजय पाल, शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, श्री अशेषनाथ सिंह मय हमराही कर्मचारीगण व उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 सुनील कुमार व महिला आरक्षी कामिनी सिह द्वारा आज दिनांक 18.04.2024 को नेशनल हाईवे से कोढा ग्राम को जाने वाली खडंजा मार्ग से दो अभियुक्तागण क्रमशः 1. निशा पत्नी गुड्डू निवासी कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष तथा 2. राबिया उम्र करीब 34 वर्ष पत्नी मुन्नौवर निवासी कोसड़ा पोस्ट दरियापुर नेवादा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता पुत्री हारून ग्राम कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता निशा उपरोक्त के कब्जे से 840 ग्राम तथा अभियुक्त राबिया उपरोक्त के कब्जे से 920 ग्राम अवैध गांजा कुल 1 किलो 760 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्ता को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से मा0 न्याया0 द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार जौनपुर भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता-
1. निशा पत्नी गुड्डू निवासी कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष
2. राबिया उम्र करीब 34 वर्ष पत्नी मुन्नौवर निवासी कोसड़ा पोस्ट दरियापुर नेवादा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता पुत्री हारून ग्राम कुछमुछ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 112/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना मछलीशहर जौनपुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराह थाना मछलीशहर जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3. हे0का0 धर्मदत्त यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
4. का0 सुनील कुमार, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
5. म0का0 कामिनी सिंह, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow