Take a fresh look at your lifestyle.

रामनवमी के अवसर पर शीतला जी महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट ने 151 कन्याओं को भोजन कराने के बाद दिया उपहार

0 54
रामनवमी के अवसर पर शीतला जी महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट ने 151 कन्याओं को भोजन कराने के बाद दिया उपहार

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

रियाजुलहक़ ख़ान संवाददाता नगर

जौनपुर(उत्तर शक्ति)मां शीतला चौकिया धाम के प्रांगण में रामनवमी के शुभ अवसर पर एवम नए शक संवत वर्ष के पुनः आगमन पर शीतला जी महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट के प्रमुख विद्याधर त्रिपाठी एवं पत्नी मनोज त्रिपाठी द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से 151 कन्याओं को भोजन कराया गया तथा भोजन के बाद शीतला जी महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट के प्रमुख विद्याधर त्रिपाठी द्वारा बच्चियों को उपहार स्वरूप चुनरी ,पैसा ,थाली ,फल आदि प्रदान किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ कृतिका त्रिपाठी,श्वेता पांडे,प्रज्ञा शुक्ला,आदर्श त्रिपाठी,कल्याणी त्रिपाठी,कीर्ति शुक्ला,अवनीश त्रिपाठी तथा राजू पांडे,अशियम आदि का सहयोग रहा।
इस मौके पर त्रिपाठी परिवार ने कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर शीतला माता चौकियां धाम और प्रभु भगवान श्री राम का सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow