Take a fresh look at your lifestyle.

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

0 86
तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

बलरामपुर(उत्तर शक्ति)
बलरामपुर जिले से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रही तेज रफ्तार कार बृहस्पतिवार को करीब 11:00 बजे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी के निकट पलटते हुए पेट से टकरा गई । इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक आंशिक रूप से घायल है।मौत की खबर मिलते ही परिजनों मी शोक
तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम
सीओ सिटी जगत कनौजिया के अनुसार बलरामपुर जिले के दो युवक सऊदी अरब जा रहे थे। जबकि कार एक तीसरा युवक कार चल रहा था। इन तीनों से रास्ते में एक चौथे युवक ने लिफ्ट ली। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में हैदरगढ़ ओवरब्रिज के 100 मीटर पहले अचानक कार लहराई और हाईवे किनारे पलटते हुए नीम के पेड़ से जा टकराई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से तीन शव निकाले हैं। लिफ्ट लेने वाला युवक जमसेद हल्का घायल हुआ है। उसी ने इन तीनों युवकों के लखनऊ जाने और दो के सऊदी अरब जाने की बात बताई। कार के नंबर के अनुसार मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow