Take a fresh look at your lifestyle.

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान चलाया जा रहा है।

0 54
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान चलाया जा रहा है।

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

मडियाहू की दिव्यांग बच्ची सृष्टि पुत्री मनोज कुमार तथा रामपुर की बबीता पुत्री कडेद्दीन का निःशुल्क ऑपरेशन विगत दिनों एसआरएस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अभय सिंह द्वारा किया गया था। दोनों ही दिव्यांग बच्चो की सफलतापूर्वक सर्जरी हो गई है।
जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के द्वारा अस्पताल में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें चॉकलेट और फल भी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने उनके अभिभावकों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बहुत जल्द उनके बच्चे सामान्य जिंदगी जीने लगेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 03 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद के रेड क्रॉस सोसाइटी, बेसिक शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।
इस अवसर पर एडिशनल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.बी. सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे और शेषनाथ वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow