Take a fresh look at your lifestyle.

मेडिकल कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह  1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के अन्तर्गत ए एल एस एम्बुलेंस के ईएमटी का प्रशिक्षण मॉक ड्रील द्वारा सम्पन्न ।

0 58

 

मेडिकल कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के अन्तर्गत ए एल एस एम्बुलेंस के ईएमटी का प्रशिक्षण मॉक ड्रील द्वारा सम्पन्न ।

 

जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० के कुशल नेतृत्व में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० मुदित चौहान के द्वारा आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अन्तर्गत आपातकालीन उपचार का मॉक ड्रील कराया गया। एएलएस (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस के अंतर्गत कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी०) को रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट (आरटीए) से घायल मरीज के त्वरित एवं प्रभावी उपचार हेतु एक व्यावहारिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में दुर्घटना स्थल का वास्तविक परिदृश्य तैयार कर आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली समस्त चिकित्सकीय एवं प्रबंधन प्रक्रियाओं का क्रमबद्ध अभ्यास कराया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान सर्वप्रथम घटनास्थल की सुरक्षा, मरीज की प्राथमिक जांच (एयरवे, ब्रीदिंग, सर्कुलेशन), रक्तस्राव नियंत्रण, स्पाइन इम्मोबिलाइजेशन, ऑक्सीजन सपोर्ट, वेनस एक्सेस स्थापित करना, तथा आवश्यकतानुसार एएलएस प्रोटोकॉल के अंतर्गत जीवनरक्षक दवाओं का प्रयोग किया गया। इसके पश्चात मरीज को स्ट्रेचर पर सुरक्षित रूप से शिफ्ट कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल तक त्वरित परिवहन की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

मरीज को अस्पताल पहुँचाने तक निरंतर वाइटल मॉनिटरिंग, ईसीजी मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन एवं ब्लड प्रेशर की निगरानी करते हुए आपातकालीन उपचार की संपूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में समयबद्ध निर्णय, समन्वय एवं टीमवर्क को सुदृढ़ करना तथा ईएमटी स्टाफ को वास्तविक दुर्घटना की स्थिति में त्वरित एवं दक्ष सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाना था।

प्रशिक्षण के समय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित एवं सही उपचार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होते है। उन्होंने प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी स्टाफ को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए०जाफरी, प्रो० उमेश कुमार सरोज, डा० विनोद कुमार, डा० ले०कर्नल सी०बी०एस० पटेल, डा० अरविन्द पटेल, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० आदर्श यादव, डा० चन्द्रभान, डा० अनुज सिंह, डा० नवीन सिंह, डा० पूजा पाठक, डा० अनिल कुमार एवं अन्य चिकित्सक व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow