
जौनपुर:आग से झुलसने से एक महिला की हुई दर्द नाक मृत्यु
जौनपुर:आग से झुलसने से एक महिला की हुई दर्द नाक मृत्यु
नौपेड़वां,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी धनियामऊ के अगरौरा गांव आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
यह घटना शनिवार को शाम लगभग 7: 20 पर हुई पुलिस के अनुसार अगरौरा गांव निवासी शांति देवी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय कामता प्रसाद चौहान कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अपने मड़हे में अलाव ताप रही थी। इसी दौरान अचानक छप्पर में आग लग गई और शांति देवी उसकी चपेट में आ गई। आग की लपटे तेज से फैली और पूरा छप्पर जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने आग देखकर मौके पर पहुंच कर पानी की मदद से उसे बुझाया। आग बुझाने के बाद उन्होंने देखा कि महिला पूरी तरह झूला चुकी थी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह अपने टीम और चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और।शव का पंचनामा कराया पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह सदर अस्पताल भेज दिया इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई जारी है।





