
मानीकलां:बेसो नदी पुल के नीचे मिला युवक का शव ,सिर पर चोट के निशान, नहीं हो सकी पहचान
मानीकलां:बेसो नदी पुल के नीचे मिला युवक का शव ,सिर पर चोट के निशान, नहीं हो सकी पहचान
आफताब आलम मानीकलां संवाददाता
मानीकलां,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव में बर्दमार पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है। लगभग 35 वर्षीय मृतक का शव बेसो नदी के पानी में पड़ा हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया दोपहर में पुल के पास मौजूद लोगों ने पानी में शव देखा, जिसके बाद आसपास के गांवों में सूचना फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ भी शव की पहचान नहीं कर सकी।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पुल से गिरने के कारण होने की आशंका है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





