Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:मनरेगा खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने की जन सभा

0 74

जौनपुर:मनरेगा खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने की जन सभा

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। गरीबी की जगह गरीबों को ही खत्म कर अपनी निरंकुशता और तानाशाही नीतियों को लागू कर संविधान को समाप्त करने का काम कर रही है मोदी सरकार। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रयाग जोन के प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने गरियाव बाजार में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम सभा कै संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है उन्हें अपने पूजीपती मित्रों को लाभ पहुंचाने का ही काम हो रहा है, उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, मजदूरों और महिलाओं को गारंटी के तहत गांवों में ही रोजगार देने के लिए एक क्रांतिकारी कदम था किंतु भाजपा सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर मनरेगा कानून खत्म करके गरीब मजदूरों का शोषण करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने सभा को संबोधित भाजपा और संघ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से नफरत करती है, गांधी का नाम मिटाने के लिए ही मनरेगा को समाप्त किया जा रहा है, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों की स्वतंत्रता और गरीबों का अधिकार छीनकर गांवों में ठीकेदारी प्रथा को लागू कर कानूनी रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने वीबी जीरामजी के नाम से नया कानून लायी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने उपस्थित जन समूह से हांथ उठा कर संकल्प लिया कि मनरेगा कानून बहाल होने तक कांग्रेस पार्टी का आंदोलन चलता रहेगा। सभा को मनरेगा बचाओ संग्राम के कोआर्डिनेटर डा. राकेश मिश्रा मंगला गुरु, देवराज पांडेय, शेर बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुंगराबादशाहपुर की अध्यक्ष राजकुमारी मिश्रा ने सबका आभार जताया, सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर ललित चौरसिया, संतोष पांडेय, अशोक सिंह, सूबेदार मौर्या,मीना देवी,सरिता देवी,संतरा देवी, प्रेमचंद सरोज, दयाराम सरोज, जयप्रकाश मिश्रा, मुहम्मद सैफ,आरिफ सलमानी, पवन कुमार यादव,पप्पू मौर्या, जब्बार अली सलमानी, मुन्ना मिश्रा, लोकेश दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow