Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:खेल भी शिक्षा का एक अंग—चन्दन सेठ

0 51

 

जौनपुर:खेल भी शिक्षा का एक अंग—चन्दन सेठ

जौनपुर (उत्तरशक्ति) । जलालपुर—जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है।खेल भी शिक्षा का एक अंग है।उक्त बातें शुक्रवार को सोइरी रामपुर में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रियल हीरो की मिशाल पैदा करने वाले क्षेत्रिय फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ ने क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही।बजरंग स्पोर्टिंग क्बल के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बोलते हुए चन्दन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।उन्होने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नही है।अच्छा खिलड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है।इसके उपरांत चन्दन ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।फाइनल मैच पसियाही और मऊ की टीम के बीच हुआ।मुख्य अतिथि चन्दन सेठ ने विजेता टीम प्रथम पुरस्कार पसियाहि बुलेट बाइक और सेकेण्ड पुरस्कार मऊ टीवीएस आपाचे बाइक दिया गया।मैन आफ द कप सानू अलीगढ़, मैन आॅफ द सीरिज सीपी बंसल टीम संदीप पटेल पसियाहि को एलईडी टीवी,रेंजर साइकिल दिया गया।इस अवसर पर अवधेश पटेल,शिवचन्दन यादव व्यापार मंडल अध्यक्ष पराऊगंज,दिनेश चन्द श्रीवास्तव,अजय पटेल ग्राम प्रधान,नन्हे यादव ग्राम प्रधान,किशन चौहान ग्राम प्रधान,लाल प्रताप सिंह,रवि शंकर मौर्या,सत्यम अग्रहरी,राज यादव,भूपेन्द्र सिंह इत्यादि रहे।क्रिकेट मैच का संचालन विनय वर्मा,चन्द्रेश पटेल,नागेन्द्र पटेल ने किया।कार्यक्रम आयोजक विनोद पटेल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow