Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: व्यस्त बाजार में गंदगी का अंबार, नगर पालिका की अनदेखी से लोग परेशान

0 98

 

जौनपुर: व्यस्त बाजार में गंदगी का अंबार, नगर पालिका की अनदेखी से लोग परेशान

जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l बदलापुर पड़ाव, शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार बदलापुर पड़ाव पुलिस बूथ के पास इन दिनों गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद का सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है, जिसके चलते बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में सफाई कर्मी तीन से चार दिन में एक बार ही कूड़ा उठाने पहुंचते हैं l जिससे सड़कों पर कचरे का ढेर लगा रहता है। बदबू और गंदगी के कारण दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी दिक्कत हो रही है। यही नहीं, गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा मनोरमा मौर्या और अधिशासी अभियंता पवन कुमार स्वयं मौके पर आकर स्थिति देखें और सफाई कर्मियों पर सख्ती बरतें, तो हालात में सुधार हो सकता है।

लोगों का साफ कहना है कि किसी भी शहर की सुंदरता सिर्फ ऊंची इमारतों से नहीं, बल्कि साफ-सफाई से पहचानी जाती है l लेकिन बदलापुर पड़ाव जैसे व्यस्त बाजार में फैली गंदगी नगर की छवि को धूमिल कर रही है।

अब सवाल यह है कि नगर पालिका परिषद कब नींद से जागेगी और शहर के इस प्रमुख बाजार को गंदगी से मुक्त कराएगी , क्षेत्रवासियों को जल्द ठोस कार्रवाई की उम्मीद है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow