
जौनपुर :कोतवाली शाहगंज पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
जौनपुर :कोतवाली शाहगंज पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
शाहगंज ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l कोतवाली शाहगंज पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से बाईबिल की किताबें, कुछ माला क्रॉस, रजिस्टर, कुछ पंपलेट बरामद l
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक-28.12.2025 को आवेदक विरेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र स्व० मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला-पुराना चौक, तहसील-शाहगंज, जिला-जौनपुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र बावत ,प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या पुत्र स्व0 मिठाईलाल ,सविता देवी पत्नी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या निवासीगण बददो पुर थाना शाहगंज जौनपुर ,नितिन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार जायसवाल , प्रीति पत्नी नितिन कुमार जायसवाल निवासीगण पुराना चौक थाना शाहगंज जौनपुर ,अन्य अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा जबरन इच्छा के विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराना व न करने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0 423/2025 धारा 352/351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधि0 2021,करवाई करते हुए न्यायलय को भेज दिया गया है l








