Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: अपहृत किशोरी को लेकर सनसनी फोन पर धमकी और फिरौती की मांग, परिवार दहशत में

0 187

 

जौनपुर: अपहृत किशोरी को लेकर सनसनी

फोन पर धमकी और फिरौती की मांग, परिवार दहशत में

जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचवल, भाटी रामपुर, सैयदपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण और जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2018 की शाम करीब 7 बजे, उसकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी अज्ञात लोगों ने उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया।

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना रामपुर में दी गई, जहां इस संबंध में FIR संख्या 227/2025 दर्ज की गई। इसके बावजूद पीड़ित परिवार को लगातार धमकी भरे फोन कॉल किए जा रहे हैं। आरोप है कि कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को वापस करने के बदले फिरौती की मांग की जा रही है।

पीड़ित पिता का कहना है कि कॉल करने वाला बार-बार धमकी दे रहा है कि मांग पूरी न होने पर बच्ची को बेच दिया जाएगा या उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस कारण पूरा परिवार भय और मानसिक तनाव में है।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कॉल की जांच तथा अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद करने की अपील की है।

परिवार ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow