Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: विद्युत विभाग की एक और बड़ी लापरवाही उजागर,

0 152

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया  एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

जौनपुर: विद्युत विभाग की एक और बड़ी लापरवाही उजागर,
मधारेटोला में गिरा पोल, लाइनमैन घायल,
विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से पूरे इलाके में मचा है हाहाकार,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मधारे टोला में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब पिछले काफी दिनों से जर्जर पोल अचानक गिर गयी। उसकी चपेट में आया लाइनमैन गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पोल जिस शो रूम पर गिरी, उनके स्वामी के अनुसार काफी का नुकसान हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधारे टोला मोहल्ले निकट नगर पालिका एवं जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में एक विद्युत पोल काफी जर्जर है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार की गयी लेकिन विभागीय लापरवाही बरकरार रही है। इसी लापरवाही के चलते आज उक्त विद्युत पोल शाम को अचानक गिर गयी जिसकी चपेट में विद्युत विभाग का लाइनमैन निरंजन आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह देख मौके पर जुटे लोगों ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था। वहीं उक्त पोल बगल में स्थित एक भव्य शो रूप पर गिर गया जिनके स्वामी शरद जायसवाल के अनुसार उनका काफी नुकसान हो गया है। इस शो रूम का उद्घाटन नवरात्रि में होना था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते नुकसान के अलावा उद्घाटन में भी अड़चन आ गयी। फिलहाल उक्त पोल मेरे शो रूम पर गिरा। यदि बीच सड़क पर गिरता तो दर्जनों लोगों की मौत सुनिश्चित होती। समाचार लिखे जाने तक मौके पर जहां काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी, वहीं विभागीय लोग पर जुट गये थे। बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गत दिवस नगर के मछलीशहर पड़ाव पर एक साथ 3 लोगों की मौत हो गयी थी लेकिन इसके बाद भी विभागीय लोग मूकदर्शक बनकर ऐसी ही घटना का इंतजार करते आ रहे हैं।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow