Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0 188
जौनपुर:साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा OLX पर फर्जी आई0डी0 बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खरीदने-बेचने के नाम पर हजारों लोगों के साथ साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 04 आरोपी को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ।अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल साइबर क्राइम जौनपुर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक-10.09.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा OLX पर फर्जी आई0डी0 बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खऱीदने-बेचने के नाम पर हजारो लोगों के साथ साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 04 आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों द्वारा देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध अब तक जांच से 15 साइबर ठगी (एन0सी0आर0पी0 कम्प्लेन) के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी का विवरण /घटना का अनावरण
दिनांक-10.09.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चांदपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज जो बन्द गेट के पास मंदिर के पास से 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0-11/25 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) BNS व 66C, 66D IT Act थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर पर पंजीकृत किया गया।

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow