Take a fresh look at your lifestyle.

मानीकलाँ,जौनपुर:नहर मे पानी न आने से किसान परेशान

0 124

मानीकलाँ,जौनपुर:नहर मे पानी न आने से किसान परेशान

मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति) । विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत नहर शारदा सहायक खण्ड 36माइनर सोंगर जो कलापुर बड़ी नहर से निकलती है। बिस्वा ,दिदखोरा,तरसावा, गुरैनी,मानीकलाँ ,भुडकुडहा,सन्दहा,बरंगी,झासेपुर सेखुपुर,भदैनी, अमरेथुवा,मवई, सोंगर आदि।

 दर्जनो गांव मे इस नहर से किसान खेतो की सिचाई करते थे जो कि नहर मे पानी न आने से धान की रोपाई से लेकर तमाम परेशानियों सामना करना पड़ता है। अब तक मानीकलाँ रेलवे लाइन केपूरब साइड नहर मे पानी जमीन से एक फिट के उपर नही आया है जो भी धान की रोपाई व भराई हुआ है ।इश्वर की बरसात से य किसान के अपने धन से कुछ किसान डीजल डालकर इंजन चलाकर खेत की भराई कर रहे है । कुछ गरीब किसान बारिश का य नहर का इंतेज़ार कर रहे है । इस नहर से सैकड़ो किसानो के खेतो की भराई का सिर्फ एक ही साधन है ।कही कही नहर की सफाई भी नही हुई है ,जिसकी वजह से पानी आगे जाने में दिक्कत आ रही है।ग्रामीण किसानों ने यह मांग की जीयालाल बिन्द, फैजान अहमद, राजेश कुमार गुप्त, इरफान अहमद, कन्हैया लाल गुप्त, जमशेद अहमद, साहब लाल , ग्यासुद्दीन, संजय चौरसिया, ओमप्रकाश चौहान आदि दर्जनो किसान ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के माग की गयी है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow