Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर : शहर के मोहल्ला मुल्ला टोला में बड़े धूमधाम से मनाया गया । हज़रत मोहम्मद साहब का नमाया गया जन्मोत्सव , रौशनी में सजा शहर

0 181

 

जौनपुर : शहर के मोहल्ला मुल्ला टोला में
बड़े धूमधाम से मनाया गया । हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव ,
रौशनी में सजा शहर
मौसम ने भी ली करवट ठंड रही हवाये
हुजूर की हुई अमद मरहबा
सरकार की अमद मरहबा के साथ गूंजा सदा में नारा

 

डॉ, इम्तियाज अहमद सिद्दीकी कि रिपोर्ट 
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जनपद जौनपुर के मोहल्ला मुल्ला टोला में
11 रबी-उल-अव्वल ,बड़े ही उत्साह पूर्वक पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत बनाई गई ।
रबी अल-अव्वल के महत्व के कुछ कारण हैं। पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन
इस महीने की 12 तारीख को पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन मनाया जाता है।जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी कहा जाता है। इस दिन को मुसलमानों द्वारा पैगंबर की शिक्षाओं और उनके जीवन को याद करने के लिए मनाया जाता है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी कैसे मनाया जाता है।
नमाज और दुआएँ मुसलमान इस दिन नमाज अदा करते हैं और पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए दुआएँ करते हैं।
पैगंबर की शिक्षाओं का पालन मुसलमान इस दिन पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प लेते हैं।
दावतें और समारोह मुसलमान इस दिन दावतें आयोजित करते हैं और समारोह मनाते हैं।

मुल्ला टोला में चाय टोला से लेकर साजिदा गर्ल्स कॉलेज के आगे तक रौशनी और सजावट से पूरा रास्ता जगमग जगमग करता रहा ।
वही देखा जाए तो जगह जगह मोहल्ले के सम्मानित लोगों ने अपना अपना मंच बना रखा था । हर मंच के सामने से अखाड़े का जब गुज़र होता तो वहाँ पर कुछ समय के लिए रुक रुक कर,अपने फनकारी का मुज़ाहिरा करते हुए । जैसे लाठी खेलना,तलवार बाजी करना आदि इसी तरह जब अंजुमन आती तो वह भी रुक रुक कर
पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में
और दुनिया में आने की ख़ुशी में नात, सलाम पढ़ते हुए रुक जाते और फिर अपना कलाम पढ़ते हुए,और अपना हदिया लेते हुए दूसरे मंच की तरफ़ बढ़ जाते।  यह सिलसिला शाम 8 बजे से सुबह के 5 बजे तक जारी रहा है ।
मेले में तरह तरह खाने पीने के व्यंजन,जैसे पकौड़ी,हलवा फ़राठा,वही दूसरी तरह क्या बड़े क्या बच्चे सभी झूले का अनन्द लेते दिखे,

इसी क्रम में- अंजुमन फतेह मोहम्मदिया सजावट कमेटी मुल्ला टोला जौनपुर ,सदर मास्टर फ़िरोज़,नायब सदर डॉ.मो.शाहबाज ख़ा,सेक्रेटरी मो.आमिर सिद्दीकी,खजांची अब्दुल्लाह ख़ान ,सरपरस्त डॉ.ईशान ख़ान,आदि भी मौजूद रहे ।

इसी तरह से यासीन हार्डवेयर एण्ड पाईप स्टोर मुल्ला टोला जौनपुर
के सदर-पूर्व सभासद फ़ैसल यासीन की जानिब से एक स्टाल लगाया गया था । जिस पर खाने के पार्सल डिब्बे का इंतज़ाम किया गया था। लगभग 1300 सौ डिब्बे जिसमे कई तरह का खाने
का लजीज व्यंजन था ।आने जाने वाले सभी बड़े बुजुर्ग माँ बहनों बच्चो को तकसीम किया गया।
हुमरा फैसल  पुत्री फैसल यासीन ने महिलाओं को अपने हाथो से खाने का पैकेट दिए I वही मुल्ला टोला के आलिम हज़रात ने बढ़ चढ़ शिकरत किया, सभासद शाहनवाज अहमद अबीर गढ टोला जौनपुर, एखलाक अहमद ,मो.जामी ,अहमद हमजा,फ़ज़लुलरहमान ,  ,मौलाना समसुल अरफिन, मौलाना बिलाल ,अबरार खान, मौलाना नबील, मौलाना नदीम ,मौलाना अमन, मौलाना अहसन, मौलाना सुजा ,मौलाना शारिक अब्दुल ,मलिक अशरफ,मौलान सादिक,मौलाना यासिर,सबी हैदर,सदाफ़ पूर्व सभासद 
आदि I

इसी क्रम में मतलूब अहमद के स्टॉल पर मेहमाने ख़ुसूशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ख़ान,शाहनवाज़ मंजूर सभासद रौजा अर्जन की मौजूदगी रही

         

 

अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला
जौनपुर । सदर-मुख्तार अहमद मंसूरी,जनरल सेक्रेटरी अफसर खान,
खजांची मुस्तफा मंसूरी,नायाब सदर फैजान अंसारी,
अशफाक अहमद मंसूरी सभासद सदस्य ,असलम मंसूरी ,अब्दुल्लाह मंसूरी ,महताब मंसूरी,आसिफ मंसूरी, शकील मंसूरी ,आजाद खान ,तारिक मंसूरी, अजहर खान, समीर मंसूरी ,अशरफ मंसूरी,
कमर जौनपुरी ,डॉ,सरफराज अहमद प्रतिनिधि नगर पंचायत जफ़राबाद ने सभी कमेटी के मंच पर जाकर अपना थोड़ा थोड़ा वक्त दिया ।

 

इसी क्रम में अखाड़ा फतेह मोवीन सजावट कमेटी हमाम दरवाज़ा जौनपुर ,मो. फ़ैसल सिद्दीकी उत्तरशक्ति न्यूज़,सदर-अनवारुल हक ख़ान,सद्दाम शेख,मो.समर ,मो.मुसर्रत,
मो.सारिक,मो.नबील,मो.सैफ,मो.अकिब,मो.सैफ,मो.आतिफ़,अनीस अहमद,
मो.साजिद,मो.मुस्किब,मो.आमिर,मो.सजर,शाहंशाह ,मो.हारिस,मो.अल्तमश,आदि मौजूद रहे ।

 

मो.तारिक ख़ान, युवा संगठन मंत्री एम आई एम ,मो.सरफ़राज़ ख़ान युवा नेता एम आई एम के द्वारा आने जाने वाले सभी मेहमानों के लिए ,पीने के पानी का इंतज़ाम किया गया था ।

 

जहाँ एक तरफ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था मेले में और जुलूस पर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई थी ।आने जाने वाले पर निगाह लगी हुई थी कोई भी जेब कतरा हो या हुड़दंगई करने वाले हो सब पूरी तरह से शांत दिखाई दिए। कहीं से कोई जेब कतरी की शिकायत तक नहीं मिली । वही महिला पुलिस ने  महिलाओं के बीच में बराबर गस्त करते दिलाई दी , बीच बीच में सिटी मजिस्ट्रेट सदर व पुलिस के आला अधिकारी आते जाते दिखाई दिए ।
हर बार विघुत विभाग को कोसा जाता था
मगर इस बार विघुत विभाग ने पूरी तरह कमर कस रखी थी ।
एस डी ओ रौशन ज़मीर,के आदेश पर
जेई सैयद अब्बास ,की पूरी टीम रात भर लगी रही ।जेई सैयद अब्बास ने जितने भी लोहे के पोल थे सभी पर पन्नी लगा कर  सुरक्षित किया । वो भी अपने निजी खर्च पर पहली बार इस तरह से पोल पर पन्नी लगाई गई है ,लेमनेशन वाली ।
जेई सैयद अब्बास वह उनकी पूरी टीम कों मुल्ला टोला के समस्त नागरिक ने आभार प्रकट किया  और हर तरफ़ उनकी प्रशंसा हो रही है ।अकबर हुसैन उर्फ़ शमसेर,अजय यादव,राकेश यादव,चन्दन यादव, विघुत कर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम देते नजर आये।

हर साल सभी सजावट कमेटी के बीच एक मुकाबला होता है ।

इस बार प्रथम स्थान प्राप्त करके

अंजुमन फतेह मोहम्मदिया सजावट कमेटी मुल्ला टोला जौनपुर ने खिताब जीता कर
अपने नाम कर लिया ।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow