Take a fresh look at your lifestyle.

आज़मगढ़: दुनिया में मशहुर निज़ामाबाद की ब्लॉक पॉटरी बनाने वाले कुम्हार समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

0 95

आज़मगढ़: दुनिया में मशहुर निज़ामाबाद की ब्लॉक पॉटरी बनाने वाले कुम्हार समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

दोषी अधिकारी और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों क़े खिलाफ हो दर्ज़ मुकदमा

बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वजीरमलपुर क़े ग्रामीणों के पुलीसिया दमन के बाद सोशलिस्ट किसान सभा और सामाजिक न्याय मंच का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा गांव

निज़ामाबाद, आजमगढ़( उत्तरशक्ति)। 31 अगस्त 2025 बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वजीरमलपुर, निजामाबाद क़े ग्रामीणों को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना की सूचना पर सोशलिस्ट किसान सभा और सामाजिक न्याय मंच के प्रतिनिधि मंडल ने गाँव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाक़ात की। प्रतिनिधि मंडल में सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, सामाजिक न्याय मंच क़े सत्यम प्रजापति, श्यामसुन्दर मौर्या, अवधेश यादव, सुंदरम प्रजापति शामिल रहे।

प्रतिनिधि मंडल वजीरमलपुर गाँव पहुंचा तो गाँव में दहशत का यह माहौल था कि लोग कुछ भी बताने से हिचक रहे थे। तेज़ बारिश और जर्जर सड़क होने के चलते वजीरमलपुर की कुम्हार बस्ती का नर्क से भी बुरा हाल था। गाँव की महिलाओं ने बताया कि चार-पांच दिन से खम्भा टूटने से बिजली नहीं आ रही थी जिससे चौका-चूल्हा सब ठप पड़ गया था। इस गर्मी में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं का बुरा हाल हो गया था। 29 अगस्त 2025 को ज़ब बिजली की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो रात में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और गाँव में घुसकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि कुम्हार बस्ती क़े लोग ‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट’ क़े तहत मिट्टी का बर्तन बनाते हैं। बिजली आपूर्ति न होने क़े चलते उनका पूरा व्यवसाय ठप हो गया था। उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ रहा था। मिट्टी क़े बर्तन क़े व्यवसाय क़े चलते बिजली विभाग वाले उनसे पैसे की भी मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ज़ब हमने पैसा न देने की वजह से बिजली विभाग द्वारा खम्भा न लगाने का आरोप लगाया तो पुलिस से लाठी चार्ज करवा करके हमारी आवाज को दबाया गया।

किसान नेताओं ने कहा कि दुनिया भर में आजमगढ़ की पहचान निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी को बनाने वाले कुम्हार समाज क़े लोगों पर जो पुलिसिया ज़्यादती हुई है उसके दोषी विद्युत विभाग क़े अधिकारियो व पुलिस कर्मियों क़े खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए। तक़रीबन 100 घरों की वजीरमलपुर कुम्हार बस्ती जो अपने हुनर से निज़ामाबाद का नाम रोशन कर रही है, होना तो यह चाहिए कि उसको विशेष सुविधाएं दी जाएं पर इसके बरअक्श शांतिपूर्वक लोकतान्त्रिक तरीके से बिजली की मांग कर रही जनता पर लाठी बरसाई जा रही है।

किसान नेताओं ने मांग किया कि वजीरमलपुर के ग्रामीणों पर जो फर्ज़ी मुकदमे दायर किये गए हैं उसे तत्काल वापस लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाई किया जाए।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow