Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज:पार्किंग न होने से पटरी विहीन सड़कों पर खड़े होते वाहन

0 105

शाहगंज:पार्किंग न होने से पटरी विहीन सड़कों पर खड़े होते वाहन

नगर पालिका शाहगंज में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था जाम में लडखडाते जूझते नागरिक और राहगीर प्रशासन मौन

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। शाहगंज- जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां बाजार आने वाले लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के जेसीस चौराहा, डाकखाना तिराहा, कोतवालीचौक, पुरानी सब्जी मंडी गल्ला मंडी, कलेक्टर गंज, घास मंडी, सराफा गली, चूड़ी मोहल्ला, जैसे मोहल्ले पटरी विहीन सड़क होने के चलते ग्राहक वाहन सड़क पर ही खड़ा करने को मजबूर होते हैं। ऐसे में चार पहिया वाहन तो दो और दो पहिया वाहन लेकर जाने में लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इसकी वजह से आगमन के साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। नगर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में मेन रोड, सराफा गली, गुप्ता गली, इलाके व्यावसायिक व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्र हैं जहां पर तहसील क्षेत्र शाहगंज के अगल-बगल के बाजारों के व्यापारी थोक सामान के लिए शाहगंज में प्रवेश करते हैं चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक सामान या फिर एग्रीकल्चर पार्ट या नल और पाइप की जरूरत हो सभी मेन रोड एवं से सटे मार्केट गली में व्यापारी से व्यापार करते हैं। नगर क्षेत्र के महादेव मंदिर एसडीएम आवास से रोडवेज, रेलवे फाटक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। जहां पर बीचो-बीच गाड़ियां सड़कों पर खड़ी दिखाई पड़ती हैं। स्टेट बैंक के पास भी कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने से खाताधारकों को रास्ते में ही अपना वाहन खड़ा करना पड़ता है। इससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह आजमगढ़ मार्ग विवेकानंद तिराहा, नई सब्जी मंडी रोड पर भी बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं यहां तो कुछ पटरिया तो हैं वह अतिक्रमणकारियों की चपेट में है इन स्थान पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है स्कूलों की छुट्टियों के समय वह ट्रेन के आने जाने पर स्थिति बदतर हो जाती है। जिसका दर्शन सेंट थॉमस रोड चौराहे पर देखा जा सकता है जहां पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे इस मार्ग से जाते हैं पर ना कोई ट्रैफिक व्यवस्था है कि बच्चे दुर्घटना से बच सके।
बाक्स में
शाहगंज नगर क्षेत्र व्यापारिक एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहां पर कई जनपद के व्यापारी व्यापार को आते हैं ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
राजकुमार अश्क शाहगंज।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow