Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:स्कूल बस से कुचलकर शिक्षक की मृत्यु खबर लगते ही, परिजनों रो कर हुआ बुरा हाल

0 336

जौनपुर:स्कूल बस से कुचलकर शिक्षक की मृत्यु खबर लगते ही, परिजनों रो कर हुआ बुरा हाल

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह स्कूली बस की चपेट में आने से 59 वर्षीय शिक्षक की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची112 पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही स्कूली बस को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष बरनवाल जफराबाद में स्थित के पी पांडे इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे उनकी उम्र 59 वर्ष थी जिनका टीबी हॉस्पिटल के पास मकान है। वो रोज की तरह सुबह अपनी बाइक से शिक्षण कार्य संपादित करने के लिए कॉलेज जा रहे थे कि अहमदपुर गांव के पास सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के सामने एक स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वो बस के चक्के के नीचे आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक संतोष बरनवाल कमलाकांत बरनवाल के पुत्र थे और जफराबाद के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर उनके साथी शिक्षकों में व मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

e3d44bf3-dc2e-4c2c-b556-2e328f1e0144

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow