Take a fresh look at your lifestyle.

सोनभद्र:पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर रविवार की सुबह तक 866.8 फीट तक पहुचा

0 96

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

सोनभद्र:पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर रविवार की सुबह तक 866.8 फीट तक पहुचा

 

रेणुकूट,सोनभद्र(उत्तरशक्ति)।पिपरी स्थित रिहंद बांध एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के एरिया में हो रही अच्छी खासी बरसात की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह तक 866.8 फीट तक पहुंच गया है। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है की आने वाले एक दो दिनों में बांध का फाटक खुल सकता है।अगर जुलाई माह में बांध के फाटक खोले गए तो यह 24 वर्ष बाद बांध के फाटक जुलाई 2025 में खुलेगा अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि वर्ष 2001 में 25 जुलाई को बांध के फाटक खोल दिए गए थे।उसके बाद 24 वर्षों के बाद जुलाई 2025 मे खुलने वाला है पिछले 24 वर्षों में इस वर्ष जुलाई 2025 मे जलस्तर ईतनी तेजी से बड रही है की फाटक खोलने पड़ेंगे। इस बार लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह तक 866.8 फीट पर पहुंच गया है।लगभग तीन फीट पानी और बड़ा की फाटक खुलने मे देर नहीं होगा पिपरी रिहांद में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डाउन एरिया में बसने वाले रहवासियों के लिए सुरक्षा के दृष्टि से सचेत करते हुए रिहंद प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है की पिपरी रिहंद बांध का फाटक कभी भी खोला जा सकता है फाटक खुलने से ओबरा डैम सोन नदी में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित चोपन, चाची कला,खोखा, चंदना,पिपरा,परती,पचाडुमार,बिजडीह,खैरवा, क्धवन,डुमरसोटा,हरिहरपुर, सोनपुरवा, बलियारी,बरवाडी, बुनियादबीघा,ढेरका,जमुवा, पतीला,सेमौरा, सुडीपुर, नारायणपुर,चौका,बलियारी, बेलहट, पांसा,रेनोदेवा, काबरा, सजवान, संपुरवा,देवरी,परछा,पादुका, तिलोखर,बसुहारी, नौहटा,उली,बेलौजा, तिलौथू, रोहतास,इंद्रपुरी,आदि यू पी,झारखंड,बिहार,सहित हजारों गांव चपेट मे आ सकता है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow