Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का वीडियो बनाते हुए शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 44
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का वीडियो बनाते हुए शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का वीडियो बनाते हुए शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मायके से पहुंचे महिला परिजनों ने जमालापुर चौकी पर पहुंचकर घंटों हंगामा किया। किसी तरह समझाने को जाने के बाद भी महिलाएं पुलिस चौकी पर बैठी रही।
बताया जा रहा है कि जमालापुर चौकी क्षेत्र के बंजारी मनापुर गांव में गौतम सरोज की पत्नी रूबीना सरोज बीती रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी एवं बच्चे अलग-अलग खाट पर टिनसेड के अंदर बने घर में सो गए। रात करीब 3 बजे पति गौतम सरोज को पेशाब लगी तो वह उठा तो पत्नी टिनशेड में लगे बल्ली में पीली साड़ी से फांसी से लटक रही थी। इसके बाद शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग भी जुटे। किसी ने सूचना पुलिस और मृतक विवाहिता रूबीना के मायके दिया। सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस को दी गयी।
मृतका की शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व हुआ था। रुबीना सरोज की दो पुत्री सृष्टि 6 वर्ष और इच्छा 5 वर्ष की है।घटना के संबंध में परिजनों की माना जाए तो मृतका रुबीना सरोज प्रतिदिन रात में अपने पति की मोबाइल लेकर टिकटोक देखने की आदी थी। गुरुवार की रात 800 बजे पति गौतम सरोज ट्रैक्टर चलाने का काम करता था वह ट्रैक्टर खड़ी कर घर आया और खाना खाकर सो रहा था तभी पत्नी थी पहुंच गई और मोबाइल टिकटोक देखने के लिए मांग किया जिस पर पति ने कहा कि बिजली का संकट है मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है इसलिए आज टिक-टाक ना देखें। इसके बाद वह नाराज हो गई और बगल खाट पर ही सो गई। दूसरे दिन पति को आत्महत्या जैसी घटना देखने को मिली।मृतका के पति की माना जाए तो बीते 6 जुलाई को उसके माता की तेरहवीं थी जिसमें मृतका टिनशेड वाले घर को बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया था उस समय मेहमानों के रहने और उनके हस्तक्षेप करने के बाद वह घर से बाहर निकली थी और धमकी भी दिया था बाद में मेरी मौत देखना पड़ेगा। जिसकी सूचना उसके पिता को मोबाइल फोन से दिया था। मृतका के पिता शहर मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में घटना के दिन भी मौजूद है। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर हवाई जहाज से आने की संभावना बताई जा रही है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow